रिंगनी-खरौद | ग्राम पंचायत रिंगनी में रामनवमी पर आस्था का माहौल चरम पर रहा। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। आदि शक्ति मां भवानी सर्वमंगला के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर में हवन पूजन हुआ। आचार्य दुलेश्वर प्रसाद कश्यप ने मंत्रोच्चार के साथ आहुति दिलवाई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुति दी। हवन के बाद कन्याओं की पूजा की गई। कन्याओं को घरों से लकीर मंदिर परिसर तक भोजन कराया गया। विशेष कन्या भोज का आयोजन हुआ। आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। नवरात्रि में उपवास रखने वालों ने हवन पूजन कर व्रत का समापन किया। पूरे क्षेत्र में दिनभर धार्मिक माहौल बना रहा।