जांजगीर | कृष्णा विहार कॉलोनी घुठिया में 29 मार्च से 7 अप्रैल तक दस दिवसीय शतरंज समर कैंप हुआ। आयोजन किड्स प्रमोट चेस एकेडमी और जिला शतरंज संघ ने किया। 7 अप्रैल को समापन हुआ। कैंप में बच्चों ने शतरंज के नियम, रणनीति और बारीक तकनीकों का अभ्यास किया। प्रशिक्षक देवेंद्र यादव और जयंती यादव ने ओपनिंग, मिडिल गेम, एंडगेम और चेक-मेट की तकनीकें सिखाईं। समय-समय पर जिला शतरंज संघ अध्यक्ष देवेंद्र राठौर और सदस्य गिरधर गोपाल ने मार्गदर्शन दिया। समापन पर शतरंज प्रतियोगिता हुई। इसमें भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि राठौर और समाजसेवी कृष्णा यादव मौजूद रहे। दोनों की उपस्थिति से बच्चों का उत्साह बढ़ा। जयंती यादव ने कहा, भविष्य में भी ऐसे कैंप होते रहेंगे। इससे बच्चों को मानसिक विकास के अवसर मिलेंगे।