भास्कर न्यूज | रिगनी-खरौद राम नवमी के पवित्र अवसर पर खरौद स्थित प्राचीन महामाया मंदिर प्रांगण में परम ऋतेश्वर महाराज का सत्संग हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सत्संग में शामिल हुए। सत्संग के दौरान ऋतेश्वर महाराज ने कहा कि खरौद शिवरीनारायण क्षेत्र में जल्द ही शिशु सनातन पाठशाला की स्थापना की जाएगी। जहां बच्चों को हिन्दू धर्म, संस्कृति, संस्कार और आध्यात्मिक शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म धीरे-धीरे नष्ट होने की स्थिति में है, क्योंकि हम अपने मूल्यों, परंपराओं और संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने श्रीराम और श्रीकृष्ण के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया और कहा कि हमारे धर्म में माता को सबसे ऊंचा स्थान मिला है। मातृ देवो भव यही हमारा सबसे बड़ा संस्कार है। जैसे श्रीराम ने मर्यादा का पालन करते हुए समाज को आदर्श जीवन का रास्ता दिखाया और श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए कर्तव्य निभाया, उसी प्रकार युवाओं को भी धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए जागरूक होना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति और स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा।