भास्कर न्यूज | कवर्धा शहर में अवैध कब्जे, अपराध और बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में पार्किंग, सिग्नल प्वाइंट, गार्डनों की सुरक्षा, चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य पुलिसिंग व्यवस्था पर चर्चा हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार बघेल, जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू और मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू भी मौजूद रहे। बैठक का मकसद सड़क किनारे अवैध कब्जों को हटाना और अव्यवस्थित वाहनों को तय पार्किंग में खड़ा कर यातायात को सुचारु बनाना था। इस दौरान बस स्टैंड में खड़े अनावश्यक वाहनों को तुरंत हटाने कहा गया। साथ ही अनावश्यक बसों के खड़ा रहने से शहर में कारण सफाई नहीं हो पाती और इनके पीछे अवैध गतिविधियां होती हैं। इससे अपराध बढ़ता है। बस मालिकों को निर्देश दिया गया कि बिना नंबर के बसें स्टैंड में न घुसें। नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी। बैठक में तय हुआ कि सड़क किनारे अवैध कब्जे और यातायात में बाधा डालने वाली गतिविधियों को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। इसके लिए सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन यातायात व्यवस्था सुधारने और अवैध कब्जे हटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अपराध और नशे के खिलाफ संयुक्त टीम नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि छोटे बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं। समाज को जागरूक करना होगा। बच्चों को नशे से बचाना जरूरी है। नशे के कारण ही अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि संदिग्ध इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग हो। साथ ही कोई भी अपराधियों को बख्शा न जाए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि नगर पालिका, पुलिस, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग के अफसरों की संयुक्त टीम बने। यह टीम लगातार कार्रवाई करेगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वाहन तय पार्किंग में ही लगाएं। सफाई और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।