रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक 9 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से महाराजा अग्रसेन भवन में की जाएगी। बैठक में मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष व झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश चंद्र अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मौके पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया सहित अन्य पदाधिकारियों का अभिनंदन व सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।