दंतैल हाथी ने 4 घरों को तोड़ा, धान भी खाया:कोरबा के कटघोरा में घूम रहा 18 हाथियों का झूंड; ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

कोरबा जिले के तीन गांव में एक दंतैल हाथी ने उत्पात मचाया है। मंगलवार को कटघोरा वन मंडल केंदई रेंज के फुलसर, रोदे और कोदवारी गांव में हाथी ने 4 मकानों को तोड़ दिया और घरों में रखा धान भी खा गया। क्षेत्र में 18 हाथियों का झुंड मौजूद है। झुंड के हाथी शांत हैं, लेकिन एक दंतैल हाथी अलग होकर गांवों में उत्पात मचा रहा है। ग्रामीणों को पूरी रात जागकर अपनी जान बचानी पड़ी। लोगों ने भागकर बचाई जान फुलसर गांव में धनराज सिंह के घर में रात को हाथी ने हमला किया। मिट्टी की दीवार तोड़कर घर में घुस आया। परिवार ने किसी तरह घर में मौजूद एक बीमार महिला को बचाया। हाथी ने वहां से एक बोरी धान खा लिया। इसके बाद हाथी पोड़ी खुर्द के खड़पड़ी पारा पहुंचा। वहां इतवार साय धनुवार, बुदेश्वरी बाई धनुवार और अमरलाल के मकान तोड़ दिए। तीनों परिवारों ने भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को जंगल जाने से रोका जा रहा है। साथ ही हाथियों को न छेड़ने की हिदायत दी जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *