भास्कर न्यूज | अमृतसर जीएनडीयू के परिधान और वस्त्र प्रौद्योगिकी विभाग ने कुलपति प्रो. करमजीत सिंह के नेतृत्व में दशमेश ऑडिटोरियम में “वस्त्र महोत्सव 2025′ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उभरते फैशन डिजाइनर छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना था। इस शो में भाग लेने के लिए छात्रों ने प्रयोगशालाओं में स्वयं अपनी वेशभूषा डिजाइन और तैयार की। कुल 14 थीमों को बहुत ही अनोखे और रचनात्मक नामों के साथ डिजाइन किया गया था, जैसे विटिलिगो, पृथ्वी के तत्व, गोथिक, विक्टोरियन युग, मिस्र, आदि से तैयार किए गए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्ण जयंती उद्यमिता एवं नवाचार केंद्र के समन्वयक प्रो. बलविंदर सिंह एवं मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डा. एमएल सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। केएमवी कॉलेज जालंधर में सहायक प्रोफेसर और फैशन डिजाइनिंग की प्रमुख डॉ. हरप्रीत कौर, बीबीके डीएवी एसोसिएट प्रोफेसर और प्रमुख पीजी कॉलेज फॉर वुमन, विभाग डॉ. बीनू कपूर, डीडी पंजाबी में एंकर, ऑल इंडिया रेडियो में आरजे, फैशन डिजाइनर, मॉडल और फैशन कोरियोग्राफर बरुण कौर मान इस कार्यक्रम में माननीय जज थे।