जानिए, अजमेर में कब-कहां रहेगी लाइट गुल:टाटा पावर ने जारी किया मेंटेनेंस का शटडाउन, शेड्यूल जारी

अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लेने का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान कईं इलाकों मे 1 घंटे से 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। D1: सुबह 09:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक मदन गोपाल रोड, गोलचक्कर, रावण की बागची, अवंतिका गैस, नवाब का बेड़ा, खजूर का बेरा, मोहन नमकीन, उसारी गेट, नीलकमल होटल, बाबू मोहल्ला, केसरगंज रोड और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी D4 : दोपहर 02:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक पालरा चौराहा, विकास ट्रांसपोर्ट, पद्मावती स्टील, हेरिटेज कंस्ट्रक्शन, नाविका एग्रो और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी D2 : सुबह 09:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक नवाब का बेरा, मल्ली मोहल्ला, पन्नी की टंकी, रावण की बगीची और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी D3 :दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक संजय नगर और आसपास के क्षेत्र

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *