अमृतसर | राष्ट्रीय हिंदू चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक डिंपी चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष अनुज खेमका द्वारा आयोजित एक बैठक में पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के निवास स्थान पर हुए ग्रेनेड हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह हमले सोची समझी साजिश के तहत किए जा रहे हैं। कुछ देश विरोधी ताकते पंजाब के शांत माहौल को खराब करना चाहती है। डिंपी चौहान ने कहा कि पंजाब पुलिस ने मुस्तादी के साथ हमला करने वाले दोषियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हिंदू सिख एकता मजबूत है यह कभी भी नहीं टूट सकती। बैठक में शंकर अरोड़ा,डीसी ठाकुर, प्रदीप शर्मा, विशाल शर्मा, राहुल बजाज, जसप्रीत , गुरिंदर सिंह के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे