मुंगेली यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस ने कृषि उपज मंडी में पिकअप, ट्रैक्टर और लोडर जैसे मालवाहक वाहनों के मालिकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें यात्री परिवहन न करने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने और शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी। साथ ही नाबालिगों को वाहन न देने की चेतावनी भी दी गई। घटना की स्थिति में घायलों की मदद करने और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की अपील की गई। वाहन धीमी गति से चलाने, हेलमेट का प्रयोग करने की सलाह ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की कमी के कारण लोग मालवाहक वाहनों में यात्रा करने को मजबूर हैं। इससे कई बार बड़े हादसे होते हैं। पुलिस ने वाहन मालिकों को यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया। उन्हें वाहन धीमी गति से चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी गई। प्रशासन की टीम कर रही निगरानी बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक मंयक तिवारी व संजय साहू इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं।