झारखंड में खेली जा रही अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम ने शानदार जीत दर्ज की है। रांची में खेले गए मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने गुमला को 372 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 414 रन बनाए। टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज रश्मि गुड़िया ने 31 चौके और 4 छक्कों की मदद से 211 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। जया कुमारी ने नाबाद 50 रन बनाए रश्मि ने कप्तान प्रियंका सवैया के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इसके बाद अनामिका कुमारी के साथ दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी की। अनामिका ने 57 रन बनाए, जबकि प्रियंका ने 42 रन का योगदान दिया। जया कुमारी ने नाबाद 50 रन बनाए। मेघा तिर्की और सीमा कुमारी ने 10-10 रन बनाए जवाब में गुमला की टीम 24 ओवर में सिर्फ 42 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेघा तिर्की और सीमा कुमारी ने 10-10 रन बनाए। पश्चिमी सिंहभूम की कप्तान प्रियंका सवैया, अंजलि दास और चांदमुनी पुरती ने 3-3 विकेट लिए। रश्मि गुड़िया को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और 5000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इस जीत के साथ पश्चिमी सिंहभूम ने सुपर डिवीजन में अपनी जगह पक्की कर ली है।