जिले में शीतलहर का असर जारी है। ठिठुरन भरी सर्दी के बीच आज जिले में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री हो चुका है। अभी 13 दिसंबर तक जिले में शीतलहर चलेगी। इस दौरान पारा जमाव बिंदु के करीब ही रहेगा। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। आज तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंचने पर सीकर में खेतों में पाइप,तारबंदी और फसलों पर भी ओस की बूंदें जमी हुई देखने को मिली। सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। फिलहाल अब धूप निकली है लेकिन अभी ठिठुरन जारी है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल 12 और 13 दिसंबर को भी सीकर जिले में शीतलहर चलेगी। मौसम केंद्र के द्वारा यहां शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। 14 दिसंबर से शीतलहर से राहत मिलेगी।