श्री सुखमणि साहिब का पाठ 27 मई को

लुधियाना| तख्त श्री पटना साहिब की यात्रा कर लौटा सचखंड श्री हजूर साहिब जत्था कमेटी लुधियाना का जत्था शुक्राने के तौर पर सिविल लाइन्स स्थित गुरुद्वारा शहीदां साहिब में श्रद्धा और भक्ति भाव से श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ आयोजित किया गया। स्त्री सत्संग सभा द्वारा करवाए गए इस आध्यात्मिक समागम में बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया और गुरबाणी के अमृत स्वरूप का रसास्वादन किया। जत्था कमेटी प्रधान कुलदीप सिंह दीपा ने बताया कि यह पाठ यात्रा की सफलता और गुरु साहिबान के चरणों में शुकराना अर्पण करने हेतु आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि 27 मई को श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर हर साल की तरह इस गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक भी की गई, जिसमें परमवीर सिंह बावा, बलविंदर सिंह, जेएस बबलू, अवतार सिंह और लखा सिंह सहित अन्य सेवादार शामिल हुए। संगत ने आयोजन की सराहना करते हुए बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *