भास्कर न्यूज | पटना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कोरिया जिले से 109 श्रद्धालु विशेष ट्रेन से रवाना हुए। इनमें 40 महिलाएं और 69 पुरुष शामिल हैं। सभी श्रद्धालु उज्जैन, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.45 बजे ट्रेन अम्बिकापुर के लिए रवाना हुई। वहां से विशेष ट्रेन के जरिए श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों तक ले जाया जाएगा। यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए है। सरकार ने उन्हें मुफ्त तीर्थ यात्रा का अवसर दिया है। पटना नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह रेलवे स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने श्रद्धालुओं को माला पहनाकर, मुंह मीठा कराकर और अभिनंदन कर रवाना किया। उनके साथ पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैकुंठपुर स्टेशन पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने यात्रियों का स्वागत किया। श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया।