पोड़ीबाहर तालाब की बदली सूरत:कोरबा में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई; बीड़ी-सिगरेट-शराब पीने वालों को पुलिस के हवाले करेंगे

कोरबा के पोड़ीबाहर तालाब को नई जिंदगी मिल रही है। स्थानीय युवाओं ने तालाब को बचाने का बीड़ा उठाया है। युवा हर सुबह श्रमदान कर तालाब की सफाई में जुटे हैं। उनकी मेहनत रंग ला रही है। तालाब की स्थिति में सुधार हो रहा है। बस्तीवासियों ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। तालाब में गंदगी फैलाने वालों या बीड़ी-सिगरेट-शराब का सेवन करने वालों पर जुर्माना लगेगा। दोषियों को पुलिस के हवाले किया जाएगा। यह पहल प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का एक बेहतरीन उदाहरण है। स्थानीय लोगों के सुख-दुख का साथी है तालाब वार्डवासी राजेश राठौर के मुताबिक, तालाब स्थानीय लोगों के सुख-दुख का साथी है। शादी-विवाह हो या मृत्यु संस्कार, लोग यहां स्नान और पूजा-पाठ के लिए आते हैं। यह तालाब शहरवासियों के लिए विशेष महत्व रखता है। यहां मुक्तिधाम में तर्पण समेत कई धार्मिक गतिविधियां होती हैं। अब लोग सुबह-शाम यहां ताजी हवा में समय बिताने आते हैं। तालाब एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बन गया है। लोगों को तालाब संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे हनुमान जन्मोत्सव पर तालाब में विशेष कार्यक्रम होगा। इसमें दीप दान और गंगा आरती की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तालाब संरक्षण के लिए प्रेरित करना है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *