रायपुर में थाने के भीतर ASI का कॉलर पकड़ा:ढाबे वाले से विवाद के बाद थाने पहुंचे थे युवक, सरकारी काम में बाधा के लिए दर्ज हुईं FIR

रायपुर में पुलिस थाने के भीतर विवाद हुआ है। करीब आधे दर्जन लड़कों ने एक ढाबे वाले से विवाद के बाद पुलिस थाने पहुंचे थे। जहां पर वे ड्यूटी में तैनात ASI और अन्य स्टाफ के साथ भिड़ गए। इस घटना के बाद आरोपियों ने ASI का कॉलर भी पकड़ा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। यह पूरी घटना शुक्रवार रात 12-1 बजे के आसपास बजे की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हर्षदीप, आकाश जांगड़े, राधे यदु और अन्य लोग आमानाका इलाके के एक ढाबे में गए थे। जहां का ढाबा संचालक के साथ विवाद हुआ। इसके बाद ढाबा संचालक थाने पहुंचा। तो उनके साथ सभी युवक भी पहुंच गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे की गलती बताते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस से भिड़े युवक इस दौरान ड्यूटी में मौजूद एएसआई रमेश चंद्र यादव और नाइट पेट्रोलिंग स्टाफ थाने में ड्यूटी कर रहा था। ढाबे के विवाद में पुलिस की कार्यवाई को लेकर आरोपी नाराज हो गए। उन्होंने थाने में बदसलूखी की शुरू कर दी। जब पुलिस वालों ने रोकने की कोशिश की तो वह उनके साथ धक्का मुक्की करने लगे। इस दौरान ASI का कॉलर भी पकड़ लिया गया। धक्का मुक्की में ASI यादव जमीन पर गिर गए। इस मामले में पुलिस ने सरकारी काम में बाधा और मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *