हिमाचल के उद्योग मंत्री का कंगना पर तंज:सांसद को बताया कलाकार और मनोरंजन का साधन, बोले-इनकी बातें गंभीरता से न लें

हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंडी की सांसद कंगना रनोट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कंगना एक कलाकार हैं। वह राजनीतिक मंचों पर भी कलाकार की भूमिका निभा रही हैं। मंत्री ने कहा कि कंगना का कोई राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना ने 3 महीने से बिल नहीं चुकाया है। भेड़िया कहकर सनसनी फैलाना चाहती है चौहान ने कहा कि वह सरकार को भेड़िया कहकर सिर्फ सनसनी फैलाना चाहती हैं और सुर्खियां बनाना चाहती है। उद्योग मंत्री ने कंगना को सलाह दी कि उन्हें एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए। उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंगना मनोरंजन का साधन हैं, इसलिए उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। जनता भी उन्हें गंभीरता से नही लेती है। टिकट वितरण में जिलाध्यक्षों की अहम भूमिका अहमदाबाद के कांग्रेस अधिवेशन से लौटे मंत्री ने पार्टी की रणनीति पर भी बात की। उन्होंने बताया कि टिकट वितरण में जिलाध्यक्षों की अहम भूमिका होगी। विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा गया है। उद्योग मंत्री ने अवैध खनन और बिजली सब्सिडी पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिए नई नीति बनाई है। कई जगहों पर छापेमारी कर मशीनें जब्त की गई हैं। उद्योगों को 40 पैसे प्रति यूनिट बिजली सब्सिडी दी जा रही है। नाइट सब्सिडी की मांग पर मुख्यमंत्री विचार कर रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *