भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर काले घनुपूर स्थित श्री राम बाला जी धाम मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सुबह 8 से 10 बजे तक चले हवन यज्ञ में पंडित गोल्डी शर्मा समेत अन्य पंडितों ने मिलकर मंत्रोच्चारण किया। जबकि यज्ञशाला की पवित्र अग्नि में बाला जी के भक्तों ने आहुतियां डालीं। मंदिर संचालक श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर अशनील महाराज की अध्यक्षता में संगत के सहयोग से मनाए जन्मोत्सव दौरान कई संत महापुरुष पहुंचे। हवन यज्ञ के बाद श्री हनुमान जी को सिंदूरी चोला चढ़ाया। इसी दौरान उन्हें देसी घी का 525 किलो के लड्डू और 56 प्रकार के भोग लगाए गए। इसमें माता परमजीत कौर प्रधान गुरुद्वारा नामधारीयां, महंत बाल योगी, महंत देवदास महाराज, महंत हरिकृष्ण, परमेश्वर दास, महादेव दास, पवन दास, प्रभु दास समेत कई संत महात्मा पहुंचे। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर प्रसिद्ध भजन गायक राजीव वैष्णव और विनोद शर्मा समेत अन्य गायकों ने मिलकर श्री हनुमान जी का गुणगान किया। गणेश वंदना से शुरु किए भजन में राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला न्यारी और जय-जय जय बजरंग बली समेत कई भजन गाए। जिसे सुनकर भक्तजन नाचने लगे। सुबह से रात तक चले इस समारोह में बाला जी की कृपा से दिन भर भंडारा चला रहा। दूर-दूर से आए हनुमान भक्तों ने मंदिर में माथा टेक कर प्रभु का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर शहर के कई भक्तजन मौजूद रहे।