भास्कर न्यूज | अमृतसर रणजीत एवेन्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा सर्वसांझी गुरबाणी में 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व मनाया जाएगा। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान ज्ञानी मंगल सिंह, संरक्षक गुरदेव सिंह जोहल और इलाके की संगत के सहयोग से मनाई जाने वाले बैसाखी पर्व में सुबह 5:30 बजे नितनेम का पाठ किया जाएगा। वही 6:30 से 7:30 बजे तक रागी कुलवंत सिंह की ओर से कीर्तन किया जाएगा। इसी दौरान अमृतधारी गुरु सिखों को गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सिरोपा डालकर सम्मानित किया जाएगा। इसी दौरान गुरुद्व्रारा साहिब में लिफ्ट लगाने की मंजूरी संगत से ली जाएगी। जबकि गुरु का अटूट लंगर लगाया जाएगा। इस मौके काफी संख्या में संगत भाग लेगी।