हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिख रहा है कि एक भालू को ग्रामीणों ने क्रूरता से तड़पा-तड़पाकर मार डाला। वायरल वीडियो सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र का बताया जा रहा है। आरोप है कि भालू को लहूलुहान हालत तक प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस वीडियो पर वन विभाग ने संज्ञान लेकर वीडियो में दिख रहे ग्रामीणों पर कार्रवाई करने की बात कही है। इसके लिए वन अफसर-कर्मियों को वीडियो की जानकारी दो दिनों में जुटाने कहा गया है, जिसके बाद वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में एक ग्रामीण दिख रहा है, जिसने भालू के दोनों कान दबोच रखे हैं और भालू दर्द से कराह रहा है। दूसरा युवक भालू के सिर पर जोर-जोर से हाथ से चोट पहुंचा रहा है। भालू के नथुने लहुलुहान हो गए हैं। उम्रकैद तक की सजा संभव: इस मामले पर सीसीएफ आरसी दुग्गा ने कहा कि आरोपियों पर वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें आजीवन कारावास तक का प्रावधान है। वीडियो या घटना के संबंध में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।