भास्कर न्यूज | छिंदगढ़/सुकमा छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय की 3 किमी की सड़क पर इन दिनों चलना जानलेवा हो गया है। भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों को भरने विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। शनिवार को जर्जर सड़क के खिलाफ छिंदगढ़ के लोगों ने एनएच-30 पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय व्यापारियों ने सड़क के लिए अपनी दुकानें बंद कर चक्का जाम का समर्थन किया। करीब 4 घंटे तक नेशनल हाइवे बंद होने से बस्तर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले जगदलपुर-सुकमा मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम की सूचना पुलिस व प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए थे। छिंदगढ़ के स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि व आम लोगों ने प्रशासन की ढुलमुल रवैये से भारी नाराज दिखे। शासन-प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि 3 साल से सड़क की हालत खराब होती चली जा रही है। प्रशासन द्वारा सड़क को सुधारने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार सड़क की लड़ाई के बाद भी जिम्मेदार अफसर सुन नहीं रहे हैं। 3 साल पहले गौरवपथ के नाम पर सड़क किनारे स्थित दुकानों को हटाने के साथ ही पेड़ों को काटकर सड़क चौड़ीकरण किया गया। प्रदेश में सरकार बदलते ही विभाग ने गौरव पथ का टेंडर निरस्त कर दिया गया। एनएचएआई के एसडीओ दिलीप बारगा ने बताया कि तकनीकी निविदा खोली जा चुकी है, वित्तीय टेंडर खोला जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। एसडीओपी सुकमा परमेश्वर तिलकवार समेत कुकानार व गादीरास थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। चक्काजाम का नेतृत्व कर रहे जिपं सदस्य संजना नेगी, राजूराम नाग, सलमान खान समेत छिंदगढ़ के अन्य पदाधिकारियों को एनएच के एसडीओ व पुलिस अफसरों द्वारा आश्वासन देकर मामला शांत कराने कई बार कोशिश की, लेकिन वे सड़क पर डामरीकरण की मांग पर अड़े रहे। लगभग 4 घंटे चले प्रदर्शन में अफसरों और ग्रामीणों के बीच 3 बार चर्चा हुई। ग्रामीण मौके पर कलेक्टर सुकमा को बुलाने पर भी अड़े रहे। लंबी चर्चा के बाद एनएच के एसडीओ दिलीप बारगा ने 25 अप्रैल तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने चक्का जाम खत्म किया।