नारायणपुर | सुशासन तिहार का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। जिसके तहत् 11 अप्रैल को कोहकामेटा में सुशासन तिहार में कोहकामेटा निवासी सुनीता नुरेटी ने अपनी 4 वर्षीय बेटी नित्या के मुड़े हुए पैर का इलाज कराने के लिए समाधान पेटी में आवेदन किया है। सुनीता नुरेटी ने बताया कि सुशासन तिहार में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा शीघ्र इलाज कराने आश्वासन दिलाया है।