जांजगीर | नगर के प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां हर दिन सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, मंदिर तक पहुंचने का रास्ता खतरे से भरा हुआ है। मुख्य मार्ग रेलवे लाइन के उस पार स्थित है, जिसके कारण श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने के लिए रेलवे ट्रैक पैदल पार करना पड़ता है। अब, इस क्षेत्र में चौथी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है। त्योहारों, विशेष पूजा अवसरों और सप्ताहांतों पर श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक वृद्धि होती है, जिससे हादसे की आशंका भी बढ़ जाती है। कई बार तेज़ गति से आती हुई ट्रेनों के कारण श्रद्धालुओं को अचानक रेलवे ट्रैक से हटना पड़ता है, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया।