भास्कर न्यूज | कवर्धा सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच ने 25 अप्रैल को सेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। शुक्रवार को जिला संयोजक विद्या श्रीवास के नेतृत्व में कार्यकारिणी प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि देश में साधु-संतों और महापुरुषों की जयंती पर मांस-मदिरा की बिक्री बंद रहती है। यह समाज के लिए अच्छा संदेश देता है। छत्तीसगढ़ में लाखों सेन/श्रीवास (नाई) समाज के लोग निवास करते हैं। संत शिरोमणि सेन महाराज उनके लिए पूजनीय हैं। उनकी जयंती 25 अप्रैल को पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में इस दिन ऐच्छिक अवकाश घोषित है। लेकिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर खुले रहते हैं। इससे समाज के छात्र और कर्मचारी कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाते। इसी कारण मंच ने सार्वजनिक अवकाश की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में रोजगार प्रकोष्ठ संयोजक लता श्रीवास, किशोर-किशोरी शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक दुर्गा सेन और कैरियर गाइडेंस एवं सम्मान समारोह प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश श्रीवास शामिल रहे।