पाली में रबी की फसल की लक्ष्य से अधिक बुवाई:चल रहा कटाई का दौर, अच्छी पैदावार की उम्मीद से खिले किसानों के चेहरे

पाली जिले में पहली बार रबी की फसल की बम्पर बुवाई है। कृषि विभाग ने जितना टारगेट रखा उससे अधिक बुवाई हुई है। वर्तमान में फसलों की कटाई चल रही है। ऐसे में किसानों को इस बार गेहूं, चना, जौ की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद है। इसके पीछे का कारण गत मानसून में हुई अच्छी बारिश को माना जा रहा है। राजस्थान में रबी की फसल अक्टूबर-नवंबर माह के दौरान बोई जाती है जो कम तापमान में बोई जाती है। फसल की कटाई मार्च महीने में की जाती है। गेहूं, जौ, मसूर, चना, अलसी, सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं। वर्तमान में खेतों में रबी की फसल की कटाई हो रही है। कई जगह किसानों ने ऐसी-ऐसी मशीनें लगा रखी है खेतों में खड़ी फसलों को चंद मिनटों में काट लेती है। इससे भी खास बात यह है कि यह मशीनें गेहूं के दाने और भूसे को अलग-अलग कर निकालती है। ऐसे में फसलों की कटाई में लगने वाला टाइम कम हो गया। लक्ष्य से अधिक हुई रबी की फसल की बुवाई
कृषि विभाग के जॉइन डायरेक्टर प्रदीप कुमार छाजेड़ ने बताया कि इस बार 2 लाख 92000 हैक्टेयर में रबी की फसल बुवाई का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 3 लाख 14 हजार 761 हैक्टेयर में बुवाई की गई। इस बार जिले में 107.79 प्रतिशत रबी की फसल की बुवाई की गई। अच्छी फसल होगी, बेटे की शादी का सपना होगा पूरा
किसान कूनाराम ने बताया- इस बार गेहूं की फसल का अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद है। अच्छी इनकम होने के चलते इस बार बेटे की शादी का प्लान उन्होंने बना रखा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *