संभाग में अनकंट्रोल चोर:20 महीने में 8636 चोरी की घटनाएं, खुलासा 3005 का ही; आईपीएस से एसआई तक 314 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की फेहरिस्त

भरतपुर संभाग में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हालात यह हैं कि रेंज में 314 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की फौज की भारी तैनाती के बावजूद चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां 8 आईपीएस, 56 आरपीएस, 47 सीआई और 203 एसआई समेत कुल 314 पुलिस अधिकारी तैनात हैं, फिर भी बीते 20 महीनों में 8636 घरों सहित विभिन्न स्थानों पर चोरी की वारदातें हुईं। इनमें से सिर्फ 34 प्रतिशत मामलों का खुलासा हो पाया है। यानी 3005 मामलों को ही सुलझाया गया है, जबकि 2702 मामलों का खुलासा नहीं हुआ और 2904 मामलों की जांच अब भी लंबित है। वहीं 2024 के जनवरी से अक्टूबर तक यानी 10 महीने में चाेरों ने 18 करोड़ रुपये के सामान चुरा लिया। जिसमें सिर्फ 30 प्रतिशत यानी 5.5 करोड़ रुपये के सामान की बरामदगी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में कई चोरों की तस्वीरें कैद होने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। रात में चाेरी होने के साथ ही अब चोर पुलिस से इस कदर बेखौफ हो गए है कि वे दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लग गए हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। चोरी की शिकायतों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण लोग थानों से लेकर डीजीपी ऑफिस जयपुर तक चक्कर काटने को मजबूर हैं। हाल में हुई चोरी की घटनाएं जो अभी तक अनसुलझी हैं केस-1 एक गांव से एक ही रात चाेराें ने 5 घरों से लाखों की चोरी की, पुलिस के हाथ अभी तक खाली उच्चैन थाना क्षेत्र के भोट गांव में पिछले महीने चोरों ने पांच घरों में सेंध लगाकर लाखों रुपये की नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। ओमप्रकाश के घर से 3 लाख रुपये नकद, सोने की चैन, अंगूठियां और चांदी के आभूषण, लक्ष्मणसिंह के घर से 40 हजार रुपये और सोने-चांदी के गहने, नीरज चौधरी के घर से मंगलसूत्र, चूड़ियां और नकदी, दिनेश के घर से सोने की अंगूठियां, चैन और नकदी, तथा अशोक कुमार के घर से 15 हजार रुपये और आभूषण चोरी हुए। पुलिस को अब तक चोरों का सुराग नहीं मिला है। केस-2 दिन में भी चोरों के हौसले हो रहे बुलंद, ले गए लाखों के सामान मथुरा गेट थाना क्षेत्र में चोर दिनदहाड़े कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित मकान का ताला तोड़ लाखों के गहने और 10 हजार नगद चोरी कर लिए। मकान मालिक जयप्रकाश बजाज परिवार सहित समारोह में गए थे, तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पड़ोसियों की सूचना पर लौटे बजाज ने सभी अलमारियों के ताले टूटे पाए। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बजाज ने बताया कि चोरी में एक सोने की अंगूठी व अन्य गहने चोरी हुए। लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई : आईजी “सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को चोरी के मामलों को कंट्रोल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। चोरों पर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने व पुलिस गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रेंज स्तर पर भी मॉनीटरिंग की जा रही है।”
-राहुल प्रकाश, आईजी, रेंज भरतपुर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *