भास्कर न्यूज | अमृतसर रविवार सुबह 9 बजे भंडारी पुल पर वाहन ने टक्कर मारने के बाद बाइक सवार 2 भाइयों में से एक का सिर कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया, जिसे जीएनडीएच में इलाज के लिए पहुंचाया गया। भंडारी पुल पर तैनात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह (21) निवासी कोट खालसा के रूप में हुई है जो लकड़ी का काम करता था। मृतक के चाचा मन्ना और परिजनों ने बताया कि दोनों भाई गुरविंदर और सुखविंदर रविवार सुबह रामपुरा मंदिर में चल रहे सत्संग में माथा टेककर बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे। जब वह भंडारी पुल पहुंचे तो पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों बाइक सहित गिर गए। गुरविंदर के सिर के ऊपर से वाहन का टायर गुजर गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी शादी नहीं हुई थी और 12वीं तक की पढ़ाई की थी। थाना रामबाग पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है।