भास्कर न्यूज| अमृतसर डीसी साक्षी साहनी और पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों की याद में बनाए गए स्मारक और उस कुएं पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि इतने सारे शहीदों के बलिदान से देश में ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारी आक्रोश पैदा हुआ और पूरे देश में आजादी की लड़ाई तेज हो गई। शहीद उधम सिंह ने लंदन जाकर जलियांवाला बाग के लिए जिम्मेदार अधिकारी को फांसी देकर शहीदों के खून का बदला लिया। हमें शहीदों के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर शहरी अध्यक्ष अश्विनी कुमार पप्पू, पार्षद विकास सोनी, इकबाल शैरी, सुनील कोंटी, रमन बाबा, मंजीत बॉबी, परमजीत आदि मौजूद रहे।