भास्कर न्यूज |अमृतसर एयरपोर्ट रोड पर संगतों से भरी तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मारते हुए 30 मीटर तक घसीटते ले गए। जब आस-पास के लोगों ने भागकर ड्राइवर को ब्रेक लगाने के लिए कहते हुए गाड़ी को रोका। ड्राइवर सहित दो युवक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इस घटना में बाइक सवार दंपति जख्मी हो गए, वहीं पिकअप गाड़ी में बैठे संगत बाल-बाल बचे। यह घटना रविवार शाम 4 बजे की है। सूचना मिलने के गुमटाला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। जख्मी सौरभ निवासी लोहारका ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रेरणा के साथ रानी का बाग स्थित माता रानी मंदिर से माथा टेकर वापस घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह हरतेज अस्पताल के सामने पहुंचा तो पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारते हुए घसीटते ले गया। पत्नी को ज्यादा चौटें आई है। जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया है। वहीं गाड़ी में सवार संगत ने बताया कि वह गांव जस्तरवाल से चर्च जा रहे थे।