रेलवे की जमीन से करीब 40 पेड़ काटे, लाखों की लकड़ी गायब

भास्कर न्यूज | अमृतसर डेरा बाबा नानक रेलवे सेक्शन में कोटला गुज्जरां स्टेशन पर चार महीने पहले करीब 40 पुराने पेड़ काट दिए गए। ये पेड़ 50 से 60 साल पुराने थे। हर पेड़ की लकड़ी की कीमत 40 से 50 हजार रुपए आंकी गई है। इस तरह लाखों रुपए की अवैध कमाई की गई। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, एक साल पहले पटरियों के किनारे पेड़ थे। सुरक्षा कारणों से इन्हें काटने का ठेका दिया गया था। लेकिन मौके का फायदा उठाकर आसपास के दूसरे पेड़ भी काट दिए गए। यह सब स्टेशन के आसपास हुआ, लेकिन रेलवे अफसरों को भनक तक नहीं लगी। या फिर मिलीभगत से यह काम किया गया। इसका फोटो और वीडियो अब वायरल हो रहा है। कोटला गुज्जरां स्टेशन बंद पड़ा है। रेलवे की जमीन पर डेंजर जोन के अलावा पेड़ काटना मना है। सीनियर एडवोकेट पीसी शर्मा ने बताया कि उन्हें इसकी शिकायत मिली है। वे रेलवे मंत्री, डीआरएम, रेलवे विजिलेंस, पीएमओ और फॉरेस्ट मंत्री को पत्र लिखेंगे। मांग करेंगे कि मामले की जांच हो।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *