अमृतसर| थाना मत्तेवाल की पुलिस ने महिला से 1 लाख रुपए खाते में डलवाकर ठगी मारने के आरोप में युवक पर केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान भोपाल के रहने वाले अकाश मुंदरिया के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में अवतार सिंह ने बताया कि यह ठगी उसकी मासी की बेटी संदीप कौर के साथ हुई है, जो विदेश इटली में रहती है। किसी अज्ञात ने उसके मोबाइल पर फोन करके कहा कि उसके भाई धरमिंदर सिंह ने पुर्तगाल में एक अंग्रेज का कत्ल कर दिया है। वह अभी जेल में बंद है। उसे छुड़वाने के लिए साढ़े 3 लाख रुपए चाहिए। जिसके बाद संदीप कौर ने आरोपी के खाते में पैसे भेज दिए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच करने पर आरोपी की पहचान सामने आई।