मजीठा के पास पेट्रोल न डालने पर कार सवारों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत, 2 घायल

मजीठा | अमृतसर के मजीठा क्षेत्र से करीब 4 किलोमीटर दूर गांव कलेर मांगट में रविवार रात पेट्रोल न डालने की बात पर कार सवार युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट की और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस वारदात में एक कर्मचारी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे चार युवक एक कार से पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे। उस समय पंप बंद हो चुका था, जिस कारण कर्मचारियों ने उन्हें तेल देने से मना कर दिया। इसी बात पर युवक भड़क उठे और पंप कर्मियों के साथ बहस व मारपीट करने लगे। झगड़े के दौरान युवकों ने अचानक पंप पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से कर्मचारी गौतम (निवासी उत्तर प्रदेश) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे दो कर्मचारी अमित और दर्पण भी गोली लगने से घायल हो गए हैं। दोनों को अमृतसर स्थित गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी मजीठा अमोलक सिंह और थाना प्रभारी प्रभजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंप की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि फायरिंग के पीछे मकसद केवल गुस्सा था या कोई और वजह भी शामिल थी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। यह पेट्रोल पंप अकाली दल के अजनाला हलका इंचार्ज जोध सिंह समरा का है। हमले के बाद अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बयान जारी किया कि हैप्पी पाशियां ने 2 दिन पहले ही चेतावनी दी ​कि वह जल्द ही मजीठा में वारदात करवाएगा। इसके बावजूद पंजाब पुलिस हमले को रोकने में नाकाम रही। मजीठा हलके में लगातार वारदातें हो रही हैं, मगर मान सरकार को लोगों के जान-माल की फिक्र नहीं है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *