अमृतसर | गुरु-अमरदास एवेन्यू में 4 साल पहले फुटपाथ बनाने के साथ ही जाली लगवाई गई थी। लेकिन फुटपाथ की टाइलें व जाली दोनों ही टूट चुकी हैं। बता दें कि यह फुटपाथ ढाई किमी तक है। पास में सांसद का दफ्तर व कोठी भी बनी हुई है। इसे दुरुस्त कराने के लिए निगम अफसरों को लैटर लिख चुके लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिस नेता से मुलाकात करो तो कहते हैं, कि यह काम उनका नहीं है। लोगों की ओर से गंदे नाले में ही कूड़ा फेंका जा रहा। लोकसभा चुनाव के दौरान जोर-शोर से गंदे नाले का मुद्दा उठाया गया। लेकिन अब फिर सारे नेताओं ने चुप्पी साध ली है। -एसपीएस मेलोडी, निवासी गुरु-अमरदास एवेन्यू