गुरुद्वारों में खालसा साजना दिवस के उपलक्ष्य में सजाए दीवान

भास्कर न्यूज| जालंधर खालसा साजना दिवस वैशाखी के मौके पर शनिवार को शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में सुबह और शाम गुरमत समागम करवाए गए, जिसमें सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी जत्थों के अलावा पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थे और प्रचारकों ने गुरबाणी कीर्तन और कथा से संगत को निहाल किया। शहर के विभिन्न गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेंट्रल टाउन, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आदर्श नगर, गुरुद्वारा छठी पातशाही बस्ती शेख, गुरुद्वारा नौवीं पातशाही दुख निवारण साहिब गुरु तेग बहादुर नगर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इंडस्ट्रियल एरिया, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन, गुरुद्वारा श्री गुरु अमर दास जी डिफेंस कॉलोनी और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अर्बन एस्टेट फेस-1 और फेस-2 में सुबह और शाम को गुरमत समागम हुए। इस महान पर्व के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब को रोशनियों से सजाया गया था। इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार कुलवंत सिंह ने बताया कि इस पर्व की महानता श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब से जुड़ी हुई है। उन्होंने संदेश दिया कि हमें जात-पात से ऊपर उठकर मानवता में विश्वास रखना चाहिए। इस बात का प्रमाण पांच प्यारे हैं। जो भारत के विभिन्न प्रांतों से और विभिन्न जात-पात से संबंधित थे। बस्ती शेख स्थित गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होती संगत।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *