भास्कर न्यूज | जालंधर श्री बजरंग वेलफेयर सोसायटी किला मोहल्ला की ओर से रविवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत सोसायटी के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ करके की। पाठ के बाद भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन करते हुए शोभायात्रा को रवाना किया गया। सोसायटी ने शोभायात्रा किला मोहल्ला से शुरू करके थापरां मोहल्ला, खिंगरां गेट, अड्डा होशियारपुर चौक से होते हुए इलाके की परिक्रमा करते हुए किला मोहल्ला में समापन की गई। सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि जो जन धर्म से मन तक जुड़ जाता है, उसके रास्ते में कोई बाधा नहीं आती। संकट आए तो टल जाता है। सभी ग्रह उसके अनुकूल हो जाते है। प्रभु के सेवक को अपने श्रद्धा का फल जरूर मिलता है। जीवन में मंगल ही मंगल हो जाता है। यहां प्रधान जय हांडा, अकुंश खन्ना, दानिश महाजन, मनु दत्त, सौरभ शर्मा, जतिन वर्मा, अमन मेहता, मनु दत्त, साहिल सेठ, माया, ब्रिजेश यादव, दीपक ठुकराल, करण खन्ना व अन्य मौजूद रहे। शोभायात्रा के दौरान श्री बजरंग वेलफेयर सोसायटी के सदस्य। (दाएं) श्री बालाजी व श्रीराम परिवार के स्वरूप में युवा।