श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला कमेटी ने मनाई बैसाखी

जालंधर | श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला कमेटी मेन बाजार बस्ती गुजां में भक्तों की ओर से बैसाखी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्वानों ने विधिवत पूजन करके की। इसी क्रम में हरि बोल मॉर्निंग वॉक समिति शक्ति नगर पार्क द्वारा अपने सदस्यों द्वारा राशि इकट्ठी करके हर महीने गौशाला में आकर सेवा की जाती है। इस मौके पार्षद प्रवीण वासन ने भी पार्क समिति के सदस्यों के साथ गौशाला में आकर गौ माता का आशीर्वाद लिया। सुमन मल्होत्रा द्वारा माता की चुनरी देकर पार्षद को सम्मानित किया गया। मंदिर परिसर में गौ सेवा तथा कृष्ण भक्ति में लीन रहने वाले अंगद तलवाड़ द्वारा संकीर्तन किया गया। मॉर्निंग वॉक समिति के सभी सदस्यों ने प्रभु का गुणगान किया। गौशाला कमेटी के प्रधान लक्की मल्होत्रा ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा हर महीने गौशाला में आकर सेवा करने के लिए उनका आभार भी प्रकट किया। इस मौके पर कमेटी के महासचिव बाल किशन मैनी, मोहित सरीन, रमेश विज, राकेश अरोड़ा, सूरज प्रकाश, ओम प्रकाश, भूषण आनंद, मनोहर महाजन, लोकेश आनंद, एसके खन्ना, बलदेव सभ्रवाल, वेद रतन, सुभाष मुंजाल, राजीव मुंजाल, दिनेश जैन, अश्विनी जैन, रवि आनंद, नंद किशोर सभ्रवाल, गिरीश कुमार, राजेश अरोड़ा व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे। श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला कमेटी के सदस्य।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *