मानसा में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, 7-8 घायल:सड़क पर शव रखकर दे रहे थे धरना; नशे की ओवरडोज से हुई थी युवक की मौत

मानसा जिले के जवाहरके गांव में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान करीब 7 से 8 लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता परविंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार को नशे की ओवरडोज से उनके बेटी की मोत हो गई थी। गांव में आरोपी खुलेआम नशा बेचते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। लेकिन उनको गिरफ्तार न किए जाने के विरोध में मानसा-सिरसा रोड विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि देर रात पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया और शव को एम्बुलेंस में डालकर सिविल अस्पताल में भेज दिया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें रोड से उठने के लिए लाठी चार्ज किया गया। जिसके चलते कई लोग घायल हो गए। डीएसपी बोले- नहीं किया लाठी चार्ज उधर, डीएसपी बूटा सिंह गिल ने कहा के पुलिस द्वारा इन पर कोई भी लाठी चार्ज नहीं किया गया। बल्कि इन लोगों का राज हीरो के साथ झगड़ा हुआ है। प्रदर्शन करने वाले पुलिस पर गलत आरोप लगा रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *