नवा रायपुर के क्लब में पुलिस का छापा:देर रात तक कर रहे थे पार्टी, नशे में धुत लड़के-लड़कियों को पुलिस ने लगाई फटकार,क्लब के खिलाफ होगी कार्रवाई

रायपुर की पुलिस ने रविवार की रात शहर के अलग-अलग क्लब में देर रात छापेमार कार्रवाई की है। यहां नशे में धुत लड़के-लड़कियां देर रात तक पार्टी करते मिले। तय समय पर क्लब बंद भी नहीं किया गया था। इस दौरान पुलिस ने क्लब संचालकों के खिलाफ को फटकार लगाई और उनके खिलाफ कार्रवाई की। नया रायपुर स्थित ip क्लब,एल्सवेयर क्लब में दबिश दी। नवा रायपुर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने खुद कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। इस मामले में पुलिस क्लब के मैनेजर से पूछताछ की गई है। हालांकि और कोलाहल अधिनियम के तहत ही कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्लब में देर रात पार्टी चल रही है। इसके बाद पुलिस ने क्लब में दबिश दी। पुलिस ने मौके से पुलिस की टीम इस मामले में जांच कर रही है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही नवा रायपुर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार बार और कैफे का निरीक्षण किया जा रहा है। लगातार ऐसी शिकायती आ रही है नया रायपुर क्षेत्र में संचालित दो एल्सवेयर और आईपी क्लब में 12 बजे के बाद संचालित हो रहे है। मौके पर जाने पर शिकायत सही पाई। 12 बजे के बाद भी कल्ब खुले पाए गए । वहं पंचनामा बनाया गया है और रायपुर कलेक्टर कार्यालय कार्रवाई के लिए प्रति भेजी जा रहा है। दोनों ही क्लब है बॉड ओवर के तहत कार्रवाई की जा रहा है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर कार्रवाई देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव कर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का फाइन किया है। वही सभी के लाइंसेस रद्द करने लिए RTO विभाग को पत्र भी भेजा गया है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन महीनें में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 300 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी। चेकिंग में शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए वाहन एवं चालक
01. CG04 ND 2145 नवीन कुमार
2. JH01 LQ 4529 पैतृक तिर्की
3. CG04 QE 7982 सुयश वर्मा
4. CG04 PA 6732 आदित्य खालवड़े
5. CG 04 QD 2252 पृथ्वी डागा
6. CG08 R 8500 अतिक जोशी
7. CG04 LD 5726 शौर्य तिवारी
8. CG04 PD 6659 अभिषेक प्रसाद
9. CG04 MJ 1865 शिवम् यादव
10. CG04 PB 1483 शिवम टाटीबंध रायपुर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *