सुकमा | जिला स्तरीय युवा महोत्सव 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे पुराना कलेक्टोरेट कार्यालय में होगा। जिला खेल अधिकारी विरूपाक्ष पुराणिक ने बताया कि तीनों ब्लॉक सुकमा, कोंटा और छिंदगढ़ के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी विभिन्न विद्याओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक लोक नृत्य व लोकगीत, तात्कालिक भाषण, कहानी लेखन, चित्रकला, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प और कृषि उत्पाद का प्रदर्शन किया जाएगा।


