रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक:2 इमारतों से टकराए ड्रोन, रेस्क्यू जारी; अभी नुकसान का अनुमान नहीं

यूक्रेन ने रूस के तातारस्तान की राजधानी कजान में दो इमारत पर ड्रोन अटैक किया गया है। घटना के तुरंत बाद प्रभावित रिहायशी बिल्डिंग से लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया। अभी तक नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक ड्रोन इमारत से टकराते हुए नजर आ रहा है। यह हमला राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर कजान में इमारतों को निशाना बना कर किया गया है। यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद रूस के कजान एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक रोक दिया गया है। वहीं रूसी न्यूज एजेंसी तास ने 8 ड्रोन हमले का दावा किया है। पुतिन ने दो दिन पहले ही कहा था जंग रोकने को तैयार है दो दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि वे यूक्रेन जंग को रोकने के लिए तैयार हैं। इसके लिए वे ट्रम्प से बातचीत करने को तैयार हैं। पुतिन ने कहा कि उनके बीच चार साल से भी ज्यादा वक्त से कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन अगर ट्रम्प चाहें तो वे उनसे मिलने को तैयार हैं। अमेरिका पर भी इसी तरह हुआ था हमला 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकियों ने इस तरीके से प्लेन क्रैश करवाए थे। आतंकियों ने 4 प्लेन हाईजैक किए थे। इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 अहम इमारतों में क्रैश कराए गए। पहला क्रैश 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ। बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से जा टकराया। 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से जा टकराया था।
यह खबर अपडेट की जा रही है…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *