एचडीएफसी बैंक में लगी आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
अनूपपुर। लगभग 7 बजे सुबह एचडीएफसी बैंक में अचानक भीषण आग लग गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। अनूपपुर नगर स्थित एचडीएफसी बैंक में सुबह 7.00 बजे आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही अनूपपुर नगर पालिका और जैतहरी नगर पालिका की अग्निशमन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए डठ पावर और चचाई थर्मल पावर की दमकल गाड़ियों की भी मदद ली गई। चारों इकाइयों के समन्वित प्रयासों से करीब दो घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी अनूपपुर और कोतवाली पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया। समय पर हुई कार्रवाई और प्रशासन की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई।