स्टेशन में मृत मिले युवक की पहचान ना होने पर किया गया अंतिम संस्कार
अनूपपुर। तीन दिन पहले रेलवे स्टेशन अनूपपुर में अज्ञात कारणों से मृत मिले 40 से 45 वर्ष के अज्ञात युवक के शव की पहचान ना होने पर जीआरपी पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोमवार की दोपहर सोननदी के समीप स्थित मुक्तिधाम में अज्ञात युवक के शव का हिंदू रीति रिवाज से कफन-दफन कर अंतिम संस्कार किया। इस संबंध में बताया गया कि 12 अप्रैल की सुबह अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3 एवं 4 में सेट के पास एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष रही है अज्ञात कारणों से मृत स्थिति में पड़े होने की सूचना पर जीआरपी चैकी अनूपपुर प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने प्रारंभिक कार्रवाही करते हुए मृतक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव फ्रीजर सुरक्षित रखा कर विभिन्न माध्यमों से पहचान किए जाने का प्रयास किया गया किंतु सोमवार की दोपहर तक पहचान ना हो पाने के कारण ड्यूटी डॉक्टर एमडी औजेर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद नगर पालिका अनूपपुर के सौजन्य से जेसीबी मशीन से सोननदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम में जीआरपी आरक्षक प्रकाश कुमार,जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल,चालक गोपाल राठौर,मूलचंद सिंह,सफाई कर्मचारी अजय कुमार एवं मनोज के द्वारा हिंदू रीति रिवाज से कफन,फूल,अगरबत्ती अर्पित करते हुए कफन दफन कर अंतिम संस्कार करते हुए मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।