विश्व हिंदू परिषद और सर्व समाज की और से बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर हो रहे हमलों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया। विहिप ओर सर्वसमाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग रखी है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सज्जन सिंह भाटी के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ताओं और सर्व समाजजनों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले दिनों इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मयदास की गैर लोकतांत्रिक तरीके से हुई गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया। भाटी ने कहा कि, बांग्लादेश में पिछले कई माह से अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय अमानवीय यातनाएं झेल रहा है। हिंदुओं ने अपने मौलिक अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से ही प्रदर्शन किए है, लेकिन वहां की सरकार अमानवीय रूप से अत्याचार कर उनका दमन कर रही है। इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मयदास को भी गिरफ्तार किया गया है। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने और पुजारी की तत्काल रिहाई की मांग रखी।