अमृतसर | बाईपास स्थित डीएवी इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसीपल डॉ. अंजना गुप्ता की अध्यक्षता में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई देने के लिए कार्यक्रम ‘रुखसत’ 2024-25 का आयोजन किया गया। विद्यालय के हैड ब्वॉय हरशरण सिंह एवं हैंड गर्ल जाह्नवी ने पुष्प गुच्छ देकर प्रिंसीपल डॉ. अंजना गुप्ता का अभिनंदन किया। प्रिंसीपल डॉ. अंजना गुप्ता ने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना जितना आवश्यक है उतना ही आवश्यक है उसे पाने के लिए कड़ा परिश्रम करना और दृढ़ निश्चय व लगन से आगे बढ़ना। विद्यार्थियों की मनोहारी प्रस्तुति के आधार पर जाहनवी को मिस डीएवी इंटरनैशनल और हरशरण सिंह को मिस्टर डीएवी इंटरनेशनल चुना गया।