अमृतसर | डीसी साक्षी साहनी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को वसूली में तेजी लाने तथा पुराने लंबित ऋणों का निर्धारित समय में निपटारा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इंतकाल पेंडेंसी के जितने भी मामले हैं, निर्धारित डेडलाइन के अंदर दर्ज कराए जाएं। देखने में आता है कि लोग रजिस्ट्रेशन के समय म्यूटेशन नहीं करवाते। जिस कारण विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के लाभार्थियों को तुरंत मुआवजा वितरित किया जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पटवारियों के माध्यम से डिजिटल फसल सर्वेक्षण में फसलों की फोटोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें।