अमृतसर सिटी | एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने अमृतसर वापसी के साथ ही पुतलीघर बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मोर्चा संभाला। अमनदीप कौर अपनी टीम के साथ बाजार में पहुंचीं और दुकानदारों-राहगीरों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सामान दुकानों के अंदर रखें। वाहन चालकों को निर्देश दिया कि गाड़ियां येलो लाइन के अंदर ही खड़ी करें। पुतलीघर चौक के पास स्थित एक निजी स्कूल प्रबंधन से भी उन्होंने मुलाकात की। स्कूल को निर्देश दिए कि बच्चों को पिक एंड ड्रॉप करने वाले वाहन सही तरीके से खड़े किए जाएं।