अमृतसर | सीमा सुरक्षा बल ने मंगलवार दोपहर एक पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किया। यह ड्रोन राजाताल गांव के पास सीमा पर गिरा मिला। जवानों ने इसे दोपहर करीब 1 बजे देखा और कब्जे में लिया। ड्रोन का नाम डीजेआई मैविक 3 क्लासिक है। माना जा रहा है कि यह तकनीकी रुकावट के कारण गिरा। सीमा पर तैनात तकनीकी उपकरणों की वजह से ड्रोन की उड़ान बाधित हुई। बीएसएफ जवानों की सतर्कता और मुस्तैदी से एक और अवैध घुसपैठ की कोशिश नाकाम हुई। जवान लगातार सीमा पर निगरानी कर रहे हैं।