अनगड़ा | नवागढ़ के सोसो गांव में मंगलवार की सुबह में फूलखुंदी व झूलन के साथ पांच दिवसीय शिव मंडा पूजा का समापन हुआ। रात्रि जागरण में बंगाल को दो छऊ नृत्य टीमों के बीच मुकाबला हुआ। सुबह में दहकते अंगारों पर 59 भोक्ताओं व 83 सोक्ताओं ने चलकर अपनी शिव भक्ति का परिचय दिया। रात्रि जागरण अखाड़ा का उद्घाटन फीता काटकर भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार, प्रमुख दीपा उरांव ने किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष प्रदीप महतो, सचिव जनार्दन महतो, कोषाध्यक्ष गोवर्धन महतो, सतीश कुमार, ग्राम प्रधान राजेंद्र शाही, लालू, बुधराम बेदिया, नागेश्वर महतो, सरिता देवी, राजू करमाली, पलटु करमाली आदि का योगदान रहा।