हरियाणा में सैलून संचालक के बाद अब ड्राइवर को इनकम टैक्स विभाग की तरफ से 31.67 करोड़ रुपए का नोटिस थमाया गया। नोटिस में लिखा कि GST नंबर लेने के बावजूद GST नहीं भरा, जबकि अकाउंट में एक साल में 31 करोड़ से ज्यादा की ट्रांजैक्शन की। ड्राइवर के मुताबिक वह कभी GST ऑफिस गया ही नहीं। दिल्ली में फर्जी तरीके से उसका खाता खोला गया। उसने तो कर्ज लेकर टेंपो ले रखा है। एक दिन में 500 से 1000 रुपए कमाता है। इतनी ट्रांजैक्शन तो संभव ही नहीं है। विभाग ने ड्राइवर से बीते कल यानी 15 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा था। जवाब न देने पर कार्रवाई की बात कही थी। ड्राइवर ने वकील के जरिए जवाब दे दिया है। इसके साथ पुलिस के पास भी पहुंचा। ये मामला भिवानी के गांव प्रहलाद गढ़ का है। इनकम टैक्स विभाग की तरफ से मिला नोटिस… पहले पढ़िए इनकम टैक्स के नोटिस में क्या लिखा
टेंपो के ड्राइवर राज सिंह को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 25 मार्च को नोटिस भेजा। नोटिस में लिखा- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने जानकारी इकट्ठी की है, जिसमें सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 2020-21 से संबंधित वित्तीय लेन-देन किए हैं। फर्जी लेनदेन सहित कुल कारोबार 31 करोड़ 67 लाख 10 हजार 873 रुपए का किया है। नोटिस में आगे लिखा- 2020-21 के लिए अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया। जबकि 31.67 करोड़ रुपए के अस्पष्टीकृत क्रेडिट किए हैं। 15 अप्रैल तक जवाब दें। जवाब न देने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। अब पढ़िए ड्राइवर की 3 अहम बातें…. रिश्तेदार बोले- पुलिस ने शिकायत नहीं ली
पीड़ित के रिश्तेदार श्रीकृष्ण यादव ने कहा कि उन्होंने अब नोटिस का जवाब दे दिया है। इसकी शिकायत देने के लिए वे भिवानी के साइबर क्राइम थाने में पहुंचे। जहां पर उनकी शिकायत नहीं ली गई। पुलिस वालों ने कहा कि वे नोटिस का जवाब दे दें। वहां से FIR के लिए आएगा तो की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए। ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। —————– ये खबर भी पढ़ें…. सिरसा में सैलून वाले को ₹37 करोड़ इनकम टैक्स नोटिस
सिरसा जिले के एक सैलून संचालक को इनकम टैक्स विभाग की ओर से 37.87 करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया गया। सैलून संचालक ने एक लोन कंपनी से 10 हजार रुपए का कर्ज लिया था, उसे चुकता कर दिया था। उसके डॉक्यूमेंट्स का मिसयूज कर कोई कंपनी खोली गई थी। पूरी खबर पढ़ें…