डिप्टी सीएम दीया कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को जयपुर परकोटे के हेरिटेज सिटी स्वरूप को बनाए रखने और इसके संरक्षण को लेकर सचिवालय में बैठक हुई। जिसमें परकोटे के हेरिटेज स्वरूप एवं इसके सौन्दर्यीकरण के कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया गया। डिप्टी सीएम ने आयुक्त नगर निगम (हेरिटेज) को निर्देश दिए कि परकोटे क्षेत्र का विकास एवं सौन्दर्यीकरण सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन उसके पुराने स्वरूप के अनुरूप होना चाहिए। वर्ल्ड सिटी के हेरिटेज स्वरूप को देखने हर साल लाखों पर्यटक जयपुर घूमने आते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर परकोटा क्षेत्र की विशेष साफ-सफाई, जगह-जगह डस्टबिन, परकोटा क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के आस-पास ही हेरिटेज लुक के टॉयलेट्स निर्मित करने हैं। ‘परकोटा क्षेत्र को बैनर-पोस्टर से मुक्त रखना है’
दीया कुमारी ने निर्देश दिए कि परकोटा क्षेत्र को बैनर-पोस्टर से मुक्त रखना है। एक समान आकार के साइनेज लगाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि परकोटा क्षेत्र में झूल रहे बिजली के एवं अन्य तारों को भूमिगत करना है। इसके साथ ही परकोटा क्षेत्र में यातायात को लेकर उन्होंने विशेष प्रबंध किए जाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। रामनिवास बाग स्थित पार्किंग के सुचारू संचालन एवं वहां से परकोटे में आने वाले यात्रियों को वाहनों की प्रर्याप्त सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। डिप्टी सीएम को विरासत संग्रहालय की प्रगति के संबंध में निदेशक पुरातत्व ने अवगत कराया कि इसे संग्रहालय के रूप में विकसित करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। दीया कुमारी ने पर्यटक सुविधा केन्द्र (TFC) के संबंध में JDA के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे शीघ्र ही पर्यटन विभाग को स्थानान्तरित करें, ताकि विभाग इसे पर्यटकों की सुविधा हेतु विकसित कर सके। परकोटा क्षेत्र में संचालित मेट्रो रेल का संचालन इस तरह से हो की अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग कर सके। बाजारों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि परकोटा क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा बरामदों में सामान रख कर अतिक्रमण कर लिया जाता है। इन्हें नियमित रूप से नगर निगम हटाए, ताकि पैदल यात्री इनका उपयोग कर सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जलमहल एवं आमेर के संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य शीघ्र शुरू किए जाए। बैठक में आयुक्त नगर निगम हेरिटेज, निदेशक जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, संयुक्त शासन सचिव पर्यटन, अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर, पुलिस अतिरिक्त उपायुक्त (उत्तर), अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन, उप निदेशक, पर्यटन पुलिस सहायक उपायुक्त (यातायात), अधीक्षण अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मौजूद रहे।